शुक्रवार काे शहर के तीन इलाकाें में काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद इन इलाकाें काे भी कंटेनमेंट घाेषित कर दिया गया है। जहांगीराबाद स्थित बड़वाली मस्जिद, टीटी नगर थाने के पास स्थित पुलिस आवास और त्रिलंगा की फाॅर्च्यून प्राइड काॅलाेनी काे एपीसेंटर घाेषित किया गया है। आसपास के एक किलाेमीटर एरिया काे कंटेनमेंट एरिया बनाया है। ऐसे में इन इलाकाें में रहने वाले ढाई हजार ज्यादा लाेगाें की आवाजाही पर राेक लगा दी गई है। इसके पहले चार अन्य इलाकों को कंटेनमेंट घोषित किया जा चुका है। आईएएस अधिकारी जे विजय कुमार, ऐशबाग थाने में पदस्थ कांस्टेबल वीरेंद्र चौधरी, आर्मी मैन अनमोल के अलावा 4 जमाती असदउल्ला, नसीम अहमद, मो. हमदी व मो. अरशद शुक्रवार को कोरोना पॉजििटव पाए गए है। ये जमाती 24 जनवरी से बड़वाली मस्जिद में रुके हुए थे। इससे पहले वे शहर की दूसरी मस्जिदाें में भी गए थे।
कांस्टेबल के सीधे संपर्क में आने वाले 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल छुट्टी पर भेजा, तीन और इलाके कंटेनमेंट
• anant kumar